FLOP ** (News Rating Point) 02.01.2016
दिल्ली में ऑटो परमिट घोटाले को लेकर इस सप्ताह बीजेपी के निशाने पर रहे आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय. बीजेपी ने दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली सरकार ने इस मामले में परिवहन विभाग के तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था.साथ ही पूरे घोटाले की जांच विजिलेंस विभाग को सौंप दी थी. दरअसल दिल्ली में नए ऑटो को परमिट देने में धांधली की बात सामने आई थी. जिसके बाद बीजेपी ने आरोप लगाया था कि ऑटो परमिट देने में 20 से 25 हजार रुपए की रिश्वत ली जा रही है. आरोप है कि परमिट फर्जी पते पर और आप के कार्यकर्ताओं को ही बांटे गए हैं. भारतीय मजदूर संघ ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की. हालांकि ऑड-इवन की अच्छी शुरुआत ने मीडिया ने सकारात्मक ख़बरें दिखाईं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=vUZxlC-Hn2U” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Fvnf-pSzaVU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=9BVfxc6vRTk” width=”400″ height=”300″]