[su_button url=”https://newsratingpoint.com/profile-gurpreet-ghuggi-aap/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
(NRP) 10.02.2016
पंजाब के जाने माने हास्य कलाकार और अभिनेता गुरप्रीत गुग्गी इस बार किसी शो की वजह से नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने की वजह से चर्चा में हैं. वे आज सुबह ग्यारह बजे आम आदमी पार्टी में शरीक हुए.
एबीपी न्यूज़ के अनुसार आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद गुरप्रीत गुग्गी ने वे बीजेपी के नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को भी आम आदमी पार्टी में लाएंगे. गुग्गी टीवी पर कॉमेडी शो में दिखते रहे हैं इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है. गुरप्रीत गुग्गी टीवी पर कई कॉमेडी शो में शामिल रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा मशहूर कॉमेडी शो इंडियन लाफ्टर चैलेंज से हुए. अभिनेता और हास्य कलाकार भगवंत मान भी आम आदमी पार्टी के नेता हैं और इस समय वे सांसद हैं.