FLOP *** (News Rating Point) 27.02.2016
राजस्थान के बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्रों की किराने की सूची (ग्रॉसरीलिस्ट) का जिक्र करके विवादों में आ गए. इतना ही नहीं अखबारों ने लिखा की पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इस पर नाराज हो गए. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बयान पर काफी नाराजगी जताते हुए उन्हें सफाई देने के लिए दिल्ली बुलाया. आहूजा के इस बयान के बाद ट्विटर पर #BJPCountsCondoms ट्रेंड करने लगा. विधायक ज्ञानदेव आहूजा के अनुसार, उन्होंने जेएनयू के छात्रों की सामान की यह सूची सोशल मीडिया और टीवी चैनलों के जरिये हासिल की है. जेएनयू के ‘देशद्रोहियों’ के खिलाफ दिल्ली से करीब 150 किमी दूर अलवर में एक प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आहूजा ने कहा, ‘जेएनयू में रोजाना 3000 बीयर की बोतलें, 2000 शराब की बोतलें, 10 हजार सिगरेट के टुकड़े, 4 हजार बीड़ी, 50 हजार हड्डियों के टुकड़े, 2 हजार चिप्स के पैकेट, 3 हजार उपयोग किए गए कंडोम और 500 गर्भपात के इंजेक्शन मिलते हैं.’ 63 वर्षीय आहूजा ने कहा कि कंडोम हमारी बहनों और बेटियों के साथ ‘गलत काम’ के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. आहूजा यही नहीं रुके. उन्होंने कहा, ‘जेएनयू परिसर में ड्रग्स ली जाती है. रात आठ बजे के बाद ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते है, जिसमें लड़के और लड़कियां निर्वस्त्र हो जाते हैं.’ आहूजा कहना चाह रहे थे कि जेएनयू में बड़े पैमाने पर देशविरोधी गतिविधियां चलती हैं. उन्होंने कहा, ‘जब हम दुर्गा अष्टमी मनाते हैं तब वे महिषासुर जयंती मनाते हैं.’ कांग्रेस ने राज्यपाल कल्याण सिंह से विधायक के गिरफ्तारी की मांग की. आहूजा की पहचान एक रंगमंच कलाकार के रूप में भी है. हर वर्ष होने वाली रामलीला में वे रावण का किरदार अदा करते हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=tNAMKRQrgOI” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=XvKBnR_EHms” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=eGVAoZUd898″ width=”400″ height=”300″]