Habibul Hasan Police

0

(News Rating Point) 23.04.2016
लखनऊ के एसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन सफलतापूर्वक ग्रीन कॉरीडोर तैयार करने की वजह से चर्चा में हैं. अखबारों ने प्रमुखता से छापा कि एक ब्रेन डेड महि‍ला के लीवर को मात्र डेढ़ घंटे में लखनऊ किंग जॉर्ज मेडि‍कल यूनि‍वर्सि‍टी से बुधवार को दिल्ली पहुंचा दिया गया. शाम 4.28 बजे केजीएमयू से लीवर को एयर एम्बुलेंस से निकाला गया और शाम 6 बजे दि‍ल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बि‍लि‍अरी साइंसेज पहुंचा दिया गया. यहां पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम लीवर प्रत्यारोपण में जुट गई. बताते चलें कि केजीएमयू के शताब्दी हॉस्पिटल से अमौसी एयरपोर्ट तक की दूरी 28 कि‍लोमीटर है. यहां पहुंचने में आमतौर पर एक घंटे से अधिक समय लगता है, लेकिन पुलिस ने ग्रीन कॉरीडोर तैयार करके महज 28 मि‍नट में एयरपोर्ट पहुंचा दि‍या. ऐसे में सिर्फ डेढ़ घंटे में ही लीवर को लखनऊ से दिल्ली पहुंचा दिया गया. एसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने अखबारों को बताया कि मरीज का जीवन बचाने के लिए न केवल संस्थान, बल्कि आम आदमी भी ग्रीन कॉरीडोर की मदद ले सकता है. इसके लिए शर्त है कि दो घंटे पूर्व एसपी ट्रैफिक को सूचना देनी होगी, ताकि तैयारी की जा सके. ये सुविधा अभी केवल लखनऊ में उपलब्ध है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here