हामिद अंसारी एक बार फिर फ्लॉप रेटिंग्स में

0

उप राष्ट्रपति के पद से हटने के बाद अक्सर विवादों में रहने वाले हामिद अंसारी एक बार फिर चर्चा में हैं। अपने बयान के चलते उन्होंने फ्लॉप रेटिंग में जगह बनाई है। देश के तकरीबन सभी चैनलों और अखबारों ने इस खबर को स्थान दिया है।
देश में दंगे भड़काने और ISI से लिंक का जिस संगठन पर है आरोप, उसके मंच से हामिद अंसारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हाल के वर्षों में नागरिक राष्ट्रवाद को सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से बदलने की कोशिशें हो रही हैं। पूर्व उपराष्ट्रपति कहा कि धार्मिक बहुमत को राजनीकि एकाधिकार के रूप में पेश करके मजहब के आधार पर असहिष्णुता को हवा दी जा रही है। हामिद अंसारी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर वॉशिंगटन में आयोजित वर्चुअल इवेंट में यह बातें कहीं। उनके साथ इस कार्यक्रम में एक अमेरिकी सीनेटर और निचले सदन यानी यूएस कांग्रेस के भी तीन सांसद मौजूद थे। यही नहीं अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग के चेयरमैन ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here