Hari Narayan Rajbhar BJP

0

FLOP ** (News Rating Point) 18.04.2015

भारतीय जनता पार्टी के घोसी से सांसद हरिनारायण राजभर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अपशब्द बोलने की वजह से चर्चा में आये. उत्तर प्रदेश के रीजनल चैनलों में खबर चलने के हंगामा हुआ. अखबारों ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. इस खबर को लेकर उनके खिलाफ सपा का प्रदर्शन भी हुआ और ऍफ़आईआर भी हुई.

बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह की सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी का मामला पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हुआ था कि सोमवार को बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का पहले नाम लिया, फिर अपशब्द बोल दिए. सांसद की मुंह से अपशब्द सुन वहां मौजूद मीडियाकर्मी और बीजेपी के नेता भी अवाक रह गए. एक चैनल पर इसका प्रसारण देख सपाई आक्रोशित हो गए. दर्जनों की संख्या में सपाई कोतवाली पहुँच गए और सांसद के खिलाफ तहरीर दी. देर शाम धारा 504 के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
हिन्दुस्तान
स्थानीय भाजपा सांसद हरिनरायन राजभर ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा नेता राजीव राय और डीएम के खिलाफ सोमवार को अभद्र टिप्पणी की. कुछ इलेक्ट्रानिक चैनलों पर इसके प्रसारण के बाद जिले का राजनीतिक माहौल गरमा गया. सपा कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन पर उतर आए. उन्होंने सांसद का पुतला फूंका. देर शाम सपा के जिलाध्यक्ष शिव प्रताप यादव की तहरीर पर सांसद के खिलाफ कोतवाली में गालीगलौज और अभद्र टिप्पणी करने का मुकदमा दर्ज किया गया.
सोमवार को घोसी के सांसद हरिनरायन राजभर शहर में थे. क्षेत्र भ्रमण के बाद वे लोकनिर्माण विभाग के डाक बंगले में पत्रकारों से मुखातिब हुए. बातचीत के दौरान उन्होंने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा नेता राजीव राय और जिले के डीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. सांसद की यह टिप्पणी टीवी चैनलों पर प्रसारित होते ही जिले का राजनीतिक माहौल गरमा उठा. सपा नेता सांसद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए. सपा के कई नेताओं ने कलेक्ट्रूेट पर धरना दिया.
अमर उजाला
An FIR has been registered against BJP MP from Ghosi Lok Sabha seat in Mau district, Hari Narayan Rajbhar, for allegedly using unparliamentary language against Samajwadi Party chief Mulayam Singh Yadav, Chief Minister Akhilesh Yadav and some other SP leaders. According to the police, the FIR was registered late on Monday night on the complaint of Mau SP district president Shiv Pratap Singh, who alleged that Rajbhar used highly objectionable language against two senior leaders of the party and others while interacting with a group of local journalists on Monday.
– The Indian Express
घोसी सांसद द्वारा प्रदेश सरकार व सपा मुखिया के प्रति कहे गए अपशब्दों से उपजे बवाल ने जहां पूरे जिले के साथ ही पूर्वांचल का सियासी पारा चढ़ा दिया, वहीं अब उनके विरुद्ध दर्ज मुकदमों की वापसी और किसानों के साथ न्याय की मांग को लेकर भाजपा के लोग सड़कों पर उतर आए हैं.
दैनिक जागरण
मीरजापुर- समाजवादी पार्टी के जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के विरूद्ध भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर नगर के घंटाघर चैराहे पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पुतला दहन किया.
तरुणमित्र
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के एक और नेता हरिनारायण राजभर ने आज विवादास्पद बयान देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के चरित्र पर सवाल खड़े किए.
पंजाब केसरी
An FIR was lodged against BJP MP Harinarayan Rajbhar on Tuesday allegedly for using abusive language against Mulayam Singh Yadav, the police said. The first information report, registered at the Khalilabad police station, was received from Samajwadi Party district president Ramnarain Yadav alias Dada, they said.
– The Hindu
An FIR was today lodged against BJP MP Harinarayan Rajbhar allegedly for using abusive language against Mulayam Singh Yadav, police said today.
– The New Indian Express

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here