(News Rating Point) 10.05.2016
देहरादून : उत्तराखंड में पिछले पौने दो महीने से चली आ रही राजनीतिक उठापटक के बीच सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण करवाया गया। इस शक्ति परीक्षण के बाद हरीश रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें बहुमत मिलने का पूरा भरोसा है। विधानसभा में मत डालने के बाद खुशी से भरे हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड पर मंडरा रहे अनिश्चितता के बादल बुधवार को छंट जाएंगे। रावत ने विधानसभा से बाहर निकलने के बाद कहा- थैंक्यू वेरी मच।
[su_button url=”http://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/after-floor-test-harish-rawat-says-we-are-confident-of-majority/290632″ target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]