[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Harish_Rawat” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP ** (News Rating Point) 16.07.2016
घोड़े की मूर्ति हटाये जाने के पीछे अंधविश्वास की खबरों के चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत चर्चा में रहे. अखबारों ने लिखा कि किसी ज्योतिष ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिये घोड़े अशुभ क्या बता दिया, इसके बाद तो मुख्यमंत्री रावत घोड़े के नाम से ही दूर भागने लगे. ताज़ा मामला देहरादून में शक्तिमान की मूर्ति की स्थापना का था. जहां अंधविश्वास के चक्कर में देहरादून के चर्चित शक्तिमान घोड़े की मूर्ति हटा दी गई है. मार्च में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड पुलिस का शक्तिमान घोड़ा घायल हुआ था, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. कई हफ्तों तक उत्तराखंड की सियासत में भूचाल मचाने वाला शक्तिमान घोड़ा अंधविश्वास की भेंट चढ़ गया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=vDyzZYAcB4Y” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=kQcjpg54J4Y” width=”400″ height=”300″]