Harish Rawat Congress

0

FLOP **** (News Rating Point) 25.07.2015
ललित गेट और व्यापम घोटाले में बुरी तरह घिरी भाजपा ने भ्रष्टाचार के मसले पर कांग्रेस की घेराबंदी शुरू कर दी और इस सप्ताह इस लपेटे में उत्तरखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत भी आये. भाजपा ने बुधवार को एक स्टिंग का वीडियो जारी कर रावत पर आबकारी नियमों में बदलाव करने और अपने निजी सचिव के माध्यम से शराब का लाइसेंस बांटने में लूट का आरोप लगाया. इस वीडियो में कथित तौर पर सीएम के निजी सचिव मोहम्मद शाहिद को शराब कारोबारियों से लाइसेंस देने के लिए मोलभाव करते हुए दिखाया गया था. वह शराब लाइसेंस के बदले रकम और भुगतान की जगह के बारे में भी लगातार सवाल करते दिख रहे हैं. स्टिंग को मानसून सत्र में सरकार और भाजपा के खिलाफ हमलावर कांग्रेस के लिए सियासी तौर पर बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि हरीश रावत ने आरोप को निराधार बताया है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here