Harish Rawat Congress

0

 

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Harish_Rawat” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

FLOP **** (News Rating Point) 19.03.2016
उत्तराखंड में हरीश रावत की अगुवाई में चल रही कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए जोर आजमाइश अब अंतिम चरण पर पहुँच गयी है. सरकार को गिराने के लिए वोटिंग करने वाले 35 विधायक दिल्ली पहुंचने की खबर टीवी चैनलों की हेडलाइंस पर रहीं.  सभी विधायकों ने देर रात 2 बजे के आस पास चार्टर्ड विमान से दिल्ली का रुख किया. दिल्ली पहुंचने वाले 35 विधायकों में कांग्रेस के 9 बागी विधायक और 26 बीजेपी विधायक हैं. इन 35 विधायकों के साथ हरक सिंह रावत भी दिल्ली पहुंचे. चैनलों की खबर दिखाई कि उन्होंने देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर बातचीत में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार बचाने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त कर सकते हैं. इसीलिए उन्होंने सभी विपक्षी विधायकों के साथ दिल्ली का रुख किया है. कांग्रेस के बागी विधायकों का नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, अमृता रावत, प्रतीप बत्रा और अंबिका रावत कर रहे हैं. दरअसल कांग्रेस के बागी विधायक हरीश रावत के कामकाज से नाराज हैं. विधायकों का आरोप है कि सरकार में बड़े पैमाने पर करप्शन हो रहा है और राज्य बर्बादी की और जा रहा है. अखबारों और चैनलों का कहना है कि बगावत के पीछे विजय बहुगुणा का रोल अहम हैं. बहुगुणा, रावत को सीएम बनाने को लेकर कई बार खुलकर अपनी नाराजगी जता चुके हैं. वे पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी की मांग करते आ रहे थे, हरीश रावत खेमा उन्हें जिम्मेदारी देने के विरोध में था. शुक्रवार को हरक सिंह रावत ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. 70 सीटों वाली उत्तराखंड असेंबली में कांग्रेस के 36, बीजेपी के 28, निर्दलीय 3, बीएसपी के 2 और यूकेडी का 1 विधायक है. कांग्रेस से 12 विधायक बागी हैं, यानी हरीश रावत की कुर्सी खतरे में है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=beLW1cis3-c” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=7l0dRpKmqGk” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=5AyUXDkpGuo” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=H1nNX87GlsA” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here