Harish Rawat Congress

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Harish_Rawat” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

(News Rating Point) 28.03.2016

उत्तराखंड कांग्रेस के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले तो राज्य में राष्ट्रपति शासन से कांग्रेस को झटका लगा और अब हरीश रावत के स्टिंग वाली सीडी भी सही पाई गई है. सीडी में हरीश रावत पर खरीद-फरोख्त के आरोप हैं. आजतक के अनुसार सीडी को FSL जांच में सही पाया गया है. गृह मंत्रालय ने सीडी को जांच के लिए चंडीगढ़ फॉरेंसिक लैब भेजा था. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ने इस सीडी को सही पाया है. सीडी सामने आने के बाद हरीश रावत ने इसके फर्जी होने की बात कही थी. रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए रावत ने कहा कि अगर ऐसा है तो ये चमत्कार है. इतने कम समय में वे निष्कर्ष पर पहुंच गए. मैं रिपोर्ट की जांच करवाना चाहूंगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here