(News Rating Point) 23.04.2016
देहरादून. उत्तराखंड में 27 मार्च से लगे राष्ट्रपति शासन को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हटा दिया है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती दी थी. उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटने के बाद कांग्रेस को 29 अप्रैल को बहुमत साबित करने का मौका मिलेगा. वहीं राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के बाद कांग्रेस की नेता और हरीश रावत सरकार में राज्य की वित्तमंत्री रही इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि ये लोकतंत्र की सच्ची जीत है. हृयदेश ने हाईकोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत है. उन्होंने इसे न्याय की जीत बताया है. उन्होंने इस फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताया है. उन्होंने इसे जनता की जीत और निर्वाचित प्रतिनिधियों की जीत बताया है. वहीं, केंद्र सरकार का कहना है कि वह नैनीताल हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी.
[su_button url=”http://www.palpalindia.com/2016/04/21/Uttarakhand-High-Court-removed-president-rule-Harish-Rawat-government-restor-news-in-hindi-138004.html” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]