(News Rating Point) 22.04.2016
उत्तराखंड के हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. इस प्रकार अब हरीश रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री नहीं हैं. अटार्नी जनरल ने बाद में मीडिया से कहा कि अब हरीश रावत मुख्यमंत्री के रूप में फैसले नहीं ले सकते. केंद्र अब 27 अप्रैल तक राष्ट्रपति शासन नहीं हटाएगी. अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होनी है. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी माँगी है. 26 अप्रैल तक हाईकोर्ट के फैसले के कॉपी सुप्रीम कोर्ट को उपलब्ध होगी.