Harsimrat Kaur Badal Shiromani Akali Dal

0

HIT ** (News Rating Point) 02.05.2015
शिरोमणि अकाली दल नेता और केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर राहुल गांधी पर हमला बोलने की वजह से इस सप्ताह चर्चा में आयीं. इसके साथ ही पंजाब में मोगा काण्ड के विरोध में युवा कांग्रेसियों ने उनके घर पर प्रदर्शन किया. दैनिक जागरण, अमर उजाला सहित अखबारों ने लिखा- राहुल के भाषण पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जब किसान की फसलों पर ओले गिर रहे थे तब राहुल कहां थे? इससे पहले राहुल के भाषण से नाराज हरसिमरत कौर ने कहा कि ‘जब ओले गिर रहे थे, बेमौसम बारिश हो रही थी और जब किसान बारिश से जूझ रहे थे तब ये कहां गए थे?’ कौर यहीं नही रुकीं. उन्होंने कहा कि छुट्टी से लौटने के बाद राहुल अपने संसदीय क्षेत्र कितनी बार गए? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अवकाश से लौट कर ड्रामा कर रहे हैं और लोग उनके ड्रामे से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि उनकी तरह सरकार छुट्टी पर नहीं थी. कौर के बयान से नाराज कांग्रेसी सांसदों ने हंगामा किया व लोकसभा अध्यक्ष के व्यक्तिगत आरोप को कार्रवाई से हटाए जाने संबंधी बयान के बाद शांत हुए. हरसिमरत ने राहुल को नसीहत दी कि वह पंजाब में नहीं बल्कि अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में जाकर यह ड्रामा करें. सत्ता पक्ष के जवाबी पलटवारों को रोकने के लिए कांग्रेस सांसदाें ने जमकर हंगामा किया और सदन को 10 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा. हरसिमरत के राहुल पर प्रतिक्रिया भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी उत्साहित नज़र आये.

(हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, पंजाब केसरी, दैनिक भास्कर, प्रभात खबर, आईबीएन-7, आजतक, नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, एनडीटीवी, बीबीसी हिंदी, ज़ी न्यूज़, दैनिक ट्रिब्यून, राजस्थान पत्रिका, One India, Economic Times, Tribune, Nyoooz, Daily News & Analysis सहित तमाम चैनलों, अखबारों, वेबसाइट्स और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here