HD Kumaraswamy JDS

0
FLOP *** (News Rating Point) 09.05.2015
​इस सप्ताह कर्नाटक की लोकायुक्त पुलिस ने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों बीएस येदुरप्पा और एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ एक एकड़ जमीन के घोटाले का केस दर्ज करने का आदेश दिया, जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई. आरटीआई के तहत निकाले गए दस्तावेजों के आधार पर कुमारस्वामी को पहला जबकि येदुरप्पा को दूसरा आरोपी बनाया गया है. मामला एंटी करप्शन एक्ट और आपराधिक साजिश रचने का है. येदुरप्पा पर आरोप है कि नोटिफाइड भूमि के अलॉटमेंट में अनियमितता बरती गई. येदुरप्पा ने कुमारस्वामी के एक रिश्तेदार को फायदा पहुंचाने के लिए बेंगलुरु में ऐसी जमीन का आवंटन किया, जो पहले बेंगलुरु डिवेलपमेंट अथॉरिटी के पास अधिग्रहीत थी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here