FLOP *** (News Rating Point) 09.05.2015
इस सप्ताह कर्नाटक की लोकायुक्त पुलिस ने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों बीएस येदुरप्पा और एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ एक एकड़ जमीन के घोटाले का केस दर्ज करने का आदेश दिया, जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई. आरटीआई के तहत निकाले गए दस्तावेजों के आधार पर कुमारस्वामी को पहला जबकि येदुरप्पा को दूसरा आरोपी बनाया गया है. मामला एंटी करप्शन एक्ट और आपराधिक साजिश रचने का है. येदुरप्पा पर आरोप है कि नोटिफाइड भूमि के अलॉटमेंट में अनियमितता बरती गई. येदुरप्पा ने कुमारस्वामी के एक रिश्तेदार को फायदा पहुंचाने के लिए बेंगलुरु में ऐसी जमीन का आवंटन किया, जो पहले बेंगलुरु डिवेलपमेंट अथॉरिटी के पास अधिग्रहीत थी.
इस सप्ताह कर्नाटक की लोकायुक्त पुलिस ने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों बीएस येदुरप्पा और एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ एक एकड़ जमीन के घोटाले का केस दर्ज करने का आदेश दिया, जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई. आरटीआई के तहत निकाले गए दस्तावेजों के आधार पर कुमारस्वामी को पहला जबकि येदुरप्पा को दूसरा आरोपी बनाया गया है. मामला एंटी करप्शन एक्ट और आपराधिक साजिश रचने का है. येदुरप्पा पर आरोप है कि नोटिफाइड भूमि के अलॉटमेंट में अनियमितता बरती गई. येदुरप्पा ने कुमारस्वामी के एक रिश्तेदार को फायदा पहुंचाने के लिए बेंगलुरु में ऐसी जमीन का आवंटन किया, जो पहले बेंगलुरु डिवेलपमेंट अथॉरिटी के पास अधिग्रहीत थी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)