Hema Malini BJP

0

FLOP *** (News Rating Point) 11.07.2015
राजस्थान में एक दुर्घटना का शिकार होने के कुछ दिनों बाद अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमामालिनी अब आलोचकों के निशाने पर हैं. इस सप्ताह जितनी हेमा की जितनी खबरें नज़र आयीं, वो निगेटिव मूड की थी. हेमा ने ट्वीट कर हादसे में जान गंवाने वाली लड़की के पिता पर आरोप लगाया कि उसने यातायात के नियमों का पालन नहीं किया. सोनम के पिता हनुमान महाराज ने कहा था, ‘ मेरी छोटी बेटी ने कार में अपनी मां की गोद में दम तोड़ दिया. यह दु:खद है कि उसकी मां भी पॉलीट्रोमा वार्ड में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है और वह यह नहीं जानती कि सोनम अब नहीं रही.’ हेमा के ट्वीट के बाद बच्ची के पिता ने कहा कि हेमा को अपनी गरिमा का खयाल रखना चाहिए. उनकी गाडी सौ के स्पीड में चल रही थी. पुलिस ने भी यही कहा कि दुर्घटना हेमा के ड्राइवर की गलती से हुई.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here