HIT *** (News Rating Point) 04.07.2015
इस सप्ताह सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी एक दुर्घटना के चलते चर्चा में रहीं. गुरूवार को हुई एक दुर्घटना की सूचना कुछ ही मिनटों में पूरे देश में फ़ैल गयी. प्रशंसक चिंतित हो गए. सोशल मीडिया पर उनके घायल होने की तस्वीरें कुछ ही मिनटों में वायरल हो गयी. उनकी कार आगरा-जयपुर हाईवे पर दौसा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसमें उनके सिर पर चोट आई. एक राहगीर ने हेमा मालिनी को अपनी कार से जयपुर फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया. आमने-सामने की टक्कर में दूसरी कार में सवार दो साल की बच्ची की मौत हो गई और 4 घायल हो गए. इन्हें दौसा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हेमा मालिनी अपनी मर्सडीज कार से मथुरा-वृंदावन से जयपुर जा रहीं थी. रात करीब साढ़े नौ बजे दौसा के पास यह हादसा हुआ. हालांकि दुर्घटना के बाद घायलों को न देखने के लिए हेमा मालिनी की आलोचना भी हुई.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)