HIT * (News Rating Point) 10.10.2015
हिमंत बिश्व शर्मा से नजदीकियां 9 कांग्रेस विधायकों को महंगी पड़ी लेकिन इससे हिमंत का कद बढ़ता नज़र आया. कांग्रेस ने असम में विद्रोह करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों के मामले में अपने 9 विधायकों को निष्कासित करने का फैसला किया है. रविवार को असम प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ने मीडिया को यह जानकारी दी. दरअसल दिल्ली से वापसी पर गुवाहाटी एयरपोर्ट पर बीजेपी में शामिल हो चुके पूर्व मंत्री हिमंत बिश्व शर्मा का स्वागत करने पहुंचने के बाद 9 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)