FLOP ***** (News Rating Point) 21.05.2016
राज्यसभा सदस्य नरेन्द्र कश्यप और उनके समधी हीरा लाल कश्यप बहुजन समाज पार्टी से बाहर किये जाने की वजह से इस सप्ताह चर्चा में रहे. बसपा मुखिया मायावती ने गुरुवार को दोनों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. नरेन्द्र कश्यप का राज्यसभा का कार्यकाल जुलाई में खत्म हो रहा है. यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दी. उन्होंने बताया कि बीते दिनों नरेन्द्र कश्यप के बड़े बेटे की पत्नी की जिस हालत में मौत हुई और उसको लेकर लड़की के पिता हीरालाल कश्यप ने नरेन्द्र कश्यप पर जो गंभीर आरोप लगाए, वह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में है लेकिन चूंकि दोनों ही नेता बसपा से जुड़े हुए हैं और दोनों ही एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, उससे पार्टी की छवि खराब हो रही है. श्री सिद्दीकी ने कहा कि नरेन्द्र कश्यप पर हीरालाल कश्यप ने जो आरोप लगाये हैं, वह काफी चिन्ताजनक हैं. इसकी गंभीरता को देखते हुए नरेन्द्र कश्यप (गाजियाबाद) और हीरालाल कश्यप (बुलन्दशहर) को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)