एनआरपी डेस्क
इस दौरान यूपी के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं पुलिस बल और 60,244 नए रिक्रूटों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. इस नियुक्ति पत्र वितरण पर मैं गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह नियुक्ति ऐसे समय में की जा रही है जब देश पीएम मोदी के नेतृत्व में उनकी सेवा, सुशासन और सामाजिक कल्याण के कारण बदलाव देख रहा है. यह पीएम मोदी, एचएम शाह के मार्गदर्शन के कारण हो रहा है. डबल इंजन सरकार के 8 साल में 8.5 लाख से अधिक नौकरियां दी गई हैं. 60000 से अधिक पुलिसकर्मियों को जॉइनिंग लेटर देते समय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े. जिसको लेकर आज के प्रमुख अखबारों, न्यूज़ चैनल और वेब मीडिया में योगी आदित्यनाथ को खूब तवज्जो मिली है.
जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रेटिंग में जबरदस्त इज़ाफ़ा हुआ है. आज तक लिखता है कि योगी आदित्यनाथ का शासन अब तक सबसे बढ़िया शासनकाल रहा. नवभारत टाइम्स लिखता है कि यूपी में परिवर्तनकारी युग लेकर आया योगी आदित्यनाथ का शासन काल. तो वहीं TV9 भारतवर्ष और अमर उजाला लिखता है कि योगी सबसे सफल और लोकप्रिय सीएम. दैनिक जागरण लिखता है कि दंगा मुक्त हो चुका प्रदेश सब कुशल और बेहतर हाथों में. तो वही लोकमत लिखता है कि अब यूपी में गुंडो को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलता. इसके अलावा न्यूज़ 18 इंडिया लिखता है कि “ना रिश्वत न पर्ची पुलिसकर्मियों की भर्ती” . हिंदुस्तान अखबार लिखता है कि सर्टिफिकेट बांटते वक्त शाह ने याद दिलाया पुराना जमाना। टाइम्स लिखता है कि बिना खर्ची पर्ची सिफारिश पूरी हुई प्रक्रिया. ऐसी मीडिया कवरेज़ और भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य रहे गृहमंत्री अमित शाह के मुँह से तारीफ के बाद से योगी आदित्यनाथ की छवि और रेटिंग बहुत ऊंचाई पर जा पहुंची है.