एनआरपी डेस्क
लखनऊ। एक और सांसद रेप के मुकदमे के फेर में। सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप। 4 साल से महिला के साथ कांग्रेस सांसद कर रहें थे दुष्कर्म। नगर कोतवाली सीतापुर इलाके का मामला है। इस खबर के चलते सांसद की फजीहत हो रही है। मीडिया में इस खबर को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीतापुर कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी एक पीड़िता ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि सांसद राकेश राठौर पिछले 4 वर्षों से शादी का झांसा व राजनैतिक कैरियर की सहायता देने के आश्वासन के नाम पर पीड़िता का यौन शोषण कर रहा था। पीड़िता ने पुलिस को कॉल रिकार्डिंग भी उपलब्ध करायी है। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी द्वारा पीड़िता को लगातार धमकियां भी दी जा रही हैं।