एनआरपी डेस्क
लखनऊ। यूपी सरकार ने आईएएस विजय किरन आनंद को इन्वेस्ट यूपी का सीईओ नियुक्त किया है। भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण आईएएस अभिषेक प्रकाश को इस पद से हटा दिया गया था। प्रयागराज महाकुम्भ की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले आईएएस अधिकारी विजय किरण आनंद को इन्वेस्ट यूपी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और अवस्थापना व औद्योगिक विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। इस पद पर मूल तैनाती के साथ उनके पास मेला अधिकारी, कुम्भ मेला प्रयागराज के पद का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। वह इन्वेस्ट यूपी की दिशा और दशा सुधारने के साथ-साथ पुरानी गड़बड़ियों की भी जांच करेंगे। इन्वेस्ट यूपी के पूर्व सीईओ अभिषेक प्रकाश के निलंबन के बाद ये विभाग सुर्खियों में छाया है। विजय किरण आनंद पर विभाग की छवि बेहतर करने और कामकाज में पारदर्शिता लाने के साथ निवेश की रफ्तार बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी। प्रदेश को दस खरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में इन्वेस्ट यूपी की भागीदारी और भूमिका दोनों में आमूलचूल बदलाव भी किया जाएगा। निवेश के गति बढ़ाने के साथ विजय किरण आनंद शिकायतों और अनियमितताओं की जांच करेंगे। दोषी अधिकारियों की रिपोर्ट तैयार कर हटाया जाएगा। 75 वर्ष से ऊपर के स्टाफ के कामकाज की समीक्षा होगी। इसके साथ ही आउटसोर्सिंग एजेंसियों के काम की समीक्षा भी करेंगे।