उत्तर प्रदेश में 80 आईपीएस अफसरों के तबादले

0

(NRP) 21.01.2016

उत्तर प्रदेश में 80 अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। ये ट्रांसफर डीआईजी से लेकर आईजी स्‍तर तक के हुए हैं। ट्रांसफर लिस्‍ट में ज्यादातर नाम उन लोगों के हैं, जिन्हें डीपीसी के माध्यम से हाल ही में प्रमोट किया गया था। सुजीत पांडेय को मेरठ जोन का आईजी, आरके चतुर्वेदी को इलाहाबाद जोन और जकी अहमद को कानपुर जोन का आईजी बनाया गया है।
प्रमुख सचिव गृह के अनुसार, सतीश गणेश को लखनऊ जोन का आईजी बनाया गया है। इसके साथ ही एसके भगत को वाराणसी जोन का आईजी, प्रशांत कुमार एडीजी ईओडब्ल्यू, अजय मोहन शर्मा डीआईजी आगरा, लक्ष्मी सिंह डीआईजी मेरठ, हरि राम शर्मा गोरखपुर जोन के आईजी, एचसी अवस्थी डीजी रेलवे बनाए गए हैं। इसके साथ ही प्रशांत कुमार डीआईजी बरेली, जेके शाही डीआईजी इलाहाबाद, बीपी जोगदंड एडीजी पीएचक्यू बनाए गए हैं। इसी क्रम में उमेश श्रीवास्तव डीआईजी आजमगढ़ और रतन श्रीवास्तव डीआईजी मिर्जापुर बनाए गए हैं।
राम कुमार आईजी एटीएस से एसटीएफ के आईजी बनाए गए। भगवान स्वरुप आईजी लॉ एंड ऑर्डर लखनऊ बनाए गए। अमित चंद्रा आईजी ट्रेनिंग लखनऊ, गोपाल लाल मीणा एडीजी रेलवे बनाए गए, आशुतोष पांडेय आईजी रेलवे इलाहाबाद बनाए गए, असीम अरुण आईजी एटीएस के पद पर तैनाती मिली। विजय कुमार मौर्या एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड बने, अविनाश चंद्रा एडीजी पुलिस भवन एवं कल्याण बने, मुकुल गोयल एडीजी ट्रेनिंग लखनऊ, आलोक शर्मा मेरठ पीटीएस में एडीजी, सतीश कुमार माथुर एडीजी पॉवर कार्पोरेशन, जावेद अख्तर एडीजी ईओडब्ल्यू, अभय कुमार प्रसाद एडीजी क्राइम बनाए गए, बृजभूषण सीबीसीआईडी में एडीजी, बृजराज मुरादाबाद पीटीएस में एडीजी बनाए गए हैं।
अशोक कुमार शुक्ला डीआईजी स्थापना इलाहाबाद, वजीह अहमद डीआईजी पीएसी आगरा, संजीव गुप्ता डीआईजी वाराणसी रेंज, विजय प्रकाश आईजी तकनीकी सेवा लखनऊ, संजय सिंघल डीजीपी के नए सहायक, प्रेम चंद्र मीणा आईजी कार्मिक डीजीपी ऑफिस, पद्मजा चौहान आईजी इंटेलीजेंस लखनऊ, एलवी एंटनी देव कुमार आईजी होमगार्ड लखनऊ बनाए गए और अमिताभ यश सिंह आईजी ट्रैफिक लखनऊ होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here