Imran Hussain AAP

0

 

[su_button url=”http://myneta.info/delhi2015/candidate.php?candidate_id=99″ target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

FLOP **** (News Rating Point) 13.02.2016
आम आदमी पार्टी (आप) सरकार में मंत्री इमरान हुसैन इस सप्ताह अवैध वसूली के आरोपों की वजह से चर्चा में आये. मंगलवार को कांग्रेस ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस कर इमरान हुसैन पर अपने भाई और अपने यहां काम करने वाले लोगों के जरिये बिल्डरों से अवैध वसूली का आरोप लगाया. एक स्टिंग ऑपरेशन दिखाकर कांग्रेस की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने आरोप लगाया कि इलाके में बनने वाले मकानों को गिराने की धमकी देकर उगाही की जा रही है. वीडियो क्लिप दिखाकर बताया गया कि इमरान हुसैन के यहां काम करने वाले कर्मचारी हम्माद ने कासिम नाम के एक व्यक्ति से 30 लाख रुपये की मांग की. इसी बातचीत में वह 25 लाख रुपये में मामला निपटाने की बात करता दिख रहा है. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को इमरान हुसैन के खिलाफ चांदनी चौक के बल्लीमारान इलाके में प्रदर्शन किया. बीजेपी की मांग थी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने मंत्री इमरान हुसैन पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर हटा देना चाहिए.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=f8-THilICdE” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Zz0ic3AOUvs” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Kh9DG_3-v-U” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here