FLOP **** (News Rating Point) 08.08.2015
उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष की नज़र में अपने नंबर बढाने की कोशिश में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता आईपी सिंह इस सप्ताह अपने नंबर कटा बैठे. बसपा के राज्यसभा सदस्य जुगुल किशोर को केंद्र सरकार से दी गई सुरक्षा पर भाजपा में विरोध के सुर मुखर हो गए हैं. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आईपी सिंह ने मंगलवार रात अपने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर इस फैसले पर नाराजगी जताई और केंद्रीय गृह मंत्रालय पर निशाना साधा. उन्होंने जो कुछ लिखा है, उसका सीधा अर्थ यह है कि बाहर से आए लोगों को सुरक्षा देनेे के पीछे केंद्रीय गृहमंत्रालय की उदारता का राज क्या है? पुराने छात्रनेता रहे आईपी सिंह पहले भी कई बार पार्टी के विसंगतिपूर्ण फैसलों पर विरोध की आवाज मुखर कर चुके हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आईपी सिंह के पोस्ट पर नाराजगी व्यक्त की है. बकौल वाजपेयी, उन्होंने न तो कभी सुरक्षा मांगी और न उन्हें सुरक्षा की कोई आवश्यकता है. अब तक उन्होंने कभी किसी दबाव में काम नहीं किया और न ही पार्टी द्वारा सिखाई गई रीति नीति से कोई समझौता किया. बाद में आईपी सिंह ने फेसबुक से अपनी ये पोस्ट डिलीट कर दी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)