(News Rating Point) 20.04.2016
कहीं सियासत की भेंट तो नहीं चढ़ गया पुलिस का खेल ! ये सवाल इसलिए उठ रहा है कि अखिल भारतीय पुलिस तैराकी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पहुंचना था…दरअसल मुख्यमंत्री को इसका उदघाटन करना था जबकि गृहमंत्री को इसके समापन में पहुंचना था. लेकिन दोनों ने ही यहाँ अपना पहले से तय कार्यक्रम रद्द कर दिया. पोर्टल न्यूज़ ट्रैक की एक रिपोर्ट में रिपोर्टर अनुराग शुक्ला ने लिखा कि इसके पीछे खुद आईपीएस अधिकारियों की ही सियासत है… ज़ाहिर है इसकी वजह से अच्छा संदेश नही गया….
[su_button url=”http://www.newztrack.com/english/ips-politics-drown-the-swimming-competition-of-up-police/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]