एनआरपी डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी राजीव कृष्ण को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) कार्यवाहक नियुक्त किया है. वर्तमान में डीजीपी की रेस में राजीव कृष्ण सबसे आगे थे. वजह उत्तर प्रदेश पुलिस की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक हुआ तो भर्ती बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा को हटाया गया. सरकार ने डीजी विजिलेंस रहे राजीव कृष्ण को भर्ती बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया. सरकार की साख पर पेपर लीक के चलते जो बट्टा लगा था उस पर राजीव कृष्ण की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने दोबारा परीक्षा कराई और बिना किसी लापरवाही के यह परीक्षा सकुशल संपन्न हुई.
1991 बैच के आईपीएस राजीव कृष्ण बतौर कप्तान फिरोजाबाद, इटावा, मथुरा, फतेहगढ़, बुलंदशहर, नोएडा, आगरा, लखनऊ, बरेली में एसपी और एसएसपी रहे. उत्तर प्रदेश में एटीएस का गठन हुआ तो राजीव कृष्ण एटीएस के पहले डीआईजी बने. आईजी रेंज के तौर पर मेरठ की कमान संभाली. वर्तमान योगी सरकार में डेढ़ साल राजीव कृष्ण लखनऊ के एडीजी जोन रहे और करीब ढाई साल आगरा के एडीजी जोन रहे. अगस्त 2023 में राजीव कृष्ण को विजिलेंस का एडीजी बनाया गया. डीजी पद पर प्रमोट होने के बाद मार्च 2024 में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ तो बोर्ड की कमान भी राजीव कृष्ण को दे दी गई.
राजीव कृष्ण की पत्नी मीनाक्षी सिंह भारतीय राजस्व सेवा (IRS) की वरिष्ठ अधिकारी हैं और वर्तमान में लखनऊ में आयकर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं. उनके साले राजेश्वर सिंह प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पूर्व अधिकारी हैं, जिन्होंने सेवानिवृत्ति लेने के बाद राजनीति में कदम रखा और अब लखनऊ से विधायक हैं. इसके अलावा, साले की पत्नी लक्ष्मी सिंह भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की वरिष्ठ अधिकारी हैं और वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) की पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं. राजीव कृष्णा को उत्तर प्रदेश पुलिस का नया मुखिया चुने जाने से दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, नवभारत टाइम्स, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स जैसे प्रमुख अखबारों ने और न्यूज़ 18, R भारत, आजतक, एबीपी न्यूज़, भारत समाचार, न्यूज़ स्टेट और जैसी दैनिक भाष्कर समेत सभी डिजिटल मीडिया ने भी खासा तवज्जों दी है। DGP पद पर हुई नियुक्ति की कवरेज़ से राजीव कृष्णा की रेटिंग में ज़बरदस्त इज़ाफ़ा को देखने को मिला है.