J Jayalalithaa AIADMK

0

HIT *** (News Rating Point) 30.05.2015
आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट से बरी होने के बाद अन्नाद्रमुक महासचिव जयललिता ने शनिवार को पांचवीं बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मद्रास विश्वविद्यालय शताब्दी सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में राज्यपाल के. रोसैया ने 67 वर्षीय जयललिता को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जया को इस मौके पर बधाई के साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. जयललिता ने इस मौके पर हरे रंग का ‘टोटका’ किया. शपथ लेते समय उन्होंने गहरे हरे रंग की साड़ी पहन रखी थी और उनके आसपास भी सबकुछ हरा-हरा था. समारोह के लिए मंच की सज्जा भी हरे रंग से की गई थी. लेकिन यह समारोह विवाद का विषय भी बना क्योंकि शपथ ग्रहण की टाइमिंग के टोटके के चलते यहाँ राष्ट्रगान अधूरे में ही रोक दिया गया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here