HIT **** (News Rating Point) 04.07.2015
एआईएडीएमके प्रमुख और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने मंगलवार को आरके नगर उपचुनाव में 1,50,722 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. उनके निकटतम प्रतिद् वंद्वी सीपीआई (एम) के सी. महेंद्रन समेत सभी अन्य उम्मीदवार अपनी जमानत जब्त करवा बैठे. आय से अधिक संपत्ति मामले में बरी होने के बाद जयललिता ने 23 मई को पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उन्हें छह महीने के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना था. जयललिता ने कहा कि शहर के इस निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए वोटों में, 88.43 प्रतिशत मतदाता ऐसे हैं, जिन्होंने मेरे लिए मतदान किया है, यह ऐतिहासिक है. सुबह आठ बजे मतगणना की शुरुआत से ही अन्नाद्रमुक प्रमुख कई हजार वोटों से आगे थीं. अंतिम गणना में जयललिता को कुल 1,81,420 वोट में से 1,60,432 वोट मिले. महेंद्रन के हिस्से में महज 9,710 वोट आये.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)