Jagannath Mishra Bihar

0

FLOP ***** (News Rating Point) 21.03.2015
चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्रा ने गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत में समर्पण किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया और इसी वजह से वह फ्लॉप रेटिंग में आ गए.

चारा घोटाला के सजायाफ्ता आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है. उन्होंने बृहस्पतिवार को रांची में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश योगेश्वर मणि की अदालत में आत्मसमर्पण किया. इसके उपरांत अदालत ने उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया.
-अमर उजाला
Former Bihar chief minister Jagannath Mishra, convicted in a case related to the multi crore fodder scam, was on Thursday sent to Birsa Mun da Central Jail after he surrendered before the CBI court on direction of the high court. He was then shifted to the Rajendra Institute of Medical Sciences as he is ill with multiple ailments. The direction for proper treatment and medical care was given to jail authorities. Mishra, 76, was released on provisional bail within three weeks of conviction in October 2013, in case no. RC20A96, considered the mother of all fodder scam-related conspiracy cases.
– Times of India
The former chief minister, who surrendered to the special CBI court of Yogeshwar Meena, was sent to jail and then shifted to Ranchi’s Rajendra Institute of Medical Sciences on medical grounds.
– The Economic Times
चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्रा ने गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत में समर्पण किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. चाईबासा कोषागार से 37.70 करोड़ रुपये अवैध निकासी से संबंधित मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश योगेश्वर मणि ने उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया.
– नयी दुनिया
डॉ मिश्र की ओर से अदालत में बीमारी का हवाला देते हुए इलाज कराने से संबंधित आवेदन दिया गया था. अदालत ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया था कि डॉ जगन्नाथ मिश्र के इलाज से संबंधित उचित व्यवस्था की जाये, जिसके बाद डॉ मिश्र को रिम्स के कॉटेज में भरती कराया गया है.
– प्रभात खबर
स्वास्थ्य कारणों से वह 25 अक्तूबर, 2013 से औपबंधिक जमानत पर थे. हाईकोर्ट के निर्देश पर डॉ मिश्र ने सीबीआई कोर्ट में सरेंडर किया. कई बीमारियों से पीड़ित हैं डॉ मिश्र डॉ जगन्नाथ मिश्र की ओर से अधिवक्ता राकेश झा ने अदालत से आग्रह किया कि डॉ मिश्र कार्डियक, ब्लड कैंसर, डायबिटीज समेत कई बीमारियों से पीड़ित हैं.
– हिंदुस्तान
वे चारा घोटाला से जुड़े मामले आरसी 20 ए/96 में सजायाफ्ता हैं. बीमारी की वजह से उन्होंने पूर्व में अदालत से औपबंधिक जमानत ली थी. वे 26 अक्तूबर 2013 से ही औपबंधिक जमानत पर थे. डॉ जगन्नाथ मिश्र को 4 साल कैद की सजा सुनायी गयी थी. डॉ मिश्र दिन के लगभग एक बजे अदालत पहुंचे और आत्मसमर्पण किया.
– समाचार जगत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here