HIT **** (News Rating Point) 08.08.2015
कांग्रेस के पूर्व सांसद जगमीत सिंह बराड़ की पार्टी में वापसी हो गई है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को बराड़ का निलंबन रद्द कर दिया. गत वर्ष बराड़ ने सोनिया और राहुल गांधी के बदले किसी दूसरे को कांग्रेस की कमान सौंपने की सलाह दी थी. इसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. सोनिया और राहुल से दो बार मिलकर गलतफहमी को दूर करने के कुछ दिन बाद बराड़ का निलंबन रद हुआ है. बराड़ कांग्रेस वर्किंग कमेटी के पूर्व सदस्य रहे हैं. गत वर्ष पार्टी के कामकाज की आलोचना करने, सोनिया-राहुल को कामकाज से छुट्टी लेने और पार्टी की कमान किसी दूसरे को सैंपने की सलाह देने के बाद अगस्त में उन्हें निलंबित कर दिया गया था. पार्टी के पंजाब प्रभारी और कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने यहां कहा, ‘कुछ गलतफहमी थी, जिन्हें बराड़ ने पार्टी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से मिलकर दूर कर लिया. इसके बाद अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनका निलंबन रद कर दिया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=McIsvIoBpIk” width=”400″ height=”300″]