Jagmeet Singh Brar Punjab

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Jagmeet_Singh_Brar” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

FLOP **** (News Rating Point) 16.04.2016
पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगमीत सिंह बरार कांग्रेस से एक बार फिर बाहर का रास्ता दिखाये जाने की वजह से चर्चा में रहे. अपनी वादाखिलाफी और बार-बार चेतावनी के बावजूद पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पंजाब कांग्रेस ने उन्हें बाहर कर दिया. दरअसल, बरार न सिर्फ पंजाब कांग्रेस में कैप्टन अमरिंदर सिंह के धुर विरोधी माने जाते हैं, बल्कि पिछले कुछ समय से वह लगातार कैप्टन व उनके कामकाज के तरीके को लेकर सार्वजनिक बयानबाजी करते रहे हैं. पार्टी ने उनके इसी कदम को मुद्दा बनाया और निकालने के पीछे दलील दी कि वह लगातार संगठन के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं. इस सोमवार को पंजाब के प्रभारी शकील अहमद ने ट्वीट कर उनके निष्कासन का ऐलान किया, जिसमें उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निकालने की बात कही गई है. दूसरी ओर बरार ने ट्वीट कर अपने निष्काषन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें अभी-अभी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निकाले जाने की जानकारी मिली. बिना मेरा पक्ष जाने यह फैसला लिया गया. यह पहला मौका नहीं है जब बरार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई है. इससे पहले भी कांग्रेस हाईकमान को लेकर कई विवादास्पद बयान देने के चलते उन्हें पार्टी से निकाला जा चुका है. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी को 2-3 साल की छुट्टी पर जाने की सलाह दे डाली थी. बीते दिसंबर में ही बरार की कांग्रेस में घर वापसी हुई थी. उनकी वापसी ही इस शर्त पर हुई थी कि वह पार्टी व संगठन के हितों के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे या करेंगे. शकील अहमद ने अपने ट्वीट में इस बात का जिक्र किया कि बरार सार्वजनिक तौर पर कुछ न बोलने के अपने वादे पर टिके न रह सके. बरार पर आरोप है कि हाईकमान के सामने इस बात का भरोसा दिलाने के बाद भी वह लगातार सोशल मीडिया व मीडिया में कैप्टन व पार्टी विरोधी बयान देते रहे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=hwTe1oqvOmE” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=LRNQnojbP3E” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=AZWml-crvzo” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here