Javeed Ahmad, IPS, Uttar Pradesh

0

(News Rating Point) 24.04.2016
लखनऊ. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में सराहनीय कार्य करने वाले आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को सम्मानित किया गया. उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल ने इन अफसरों को सम्मानित किया. इसमें 47 जिलाधिकारी, 36 पुलिस अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा  विशिष्ट शैक्षणिक योग्यता वाले प्रधान भी सम्मानित किये गए. पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव को भी सम्मानित किया गया. साथ डीजीपी जावीद अहमद, एडीजी एलओ दलजीत सिंह, IPS सुभाष चंद्रा सम्मानित हुए. अपर निर्वाचन आयुक्त जेपी सिंह, वेद प्रकाश शर्मा, आईपीएस ए.सतीश गणेश को भी सम्मानित किया गया. यहाँ  सूचना अधिकारी डॉ.सौरव गुप्त भी सम्मानित हुए.
आईएएस-
IAS उदय वीर सिंह यादव, IAS पवन कुमार, IAS पंकज यादव, IAS नरेंद्र शंकर पांडेय, IAS विमल कुमार शर्मा, IAS बी.चंद्रकला, IAS वीके पंवार, IAS जुहेर बिन सगीर, IAS राकेश कुमार सिंह, IAS एनकेएस चौहान, IAS गौरव दयाल, IAS शुभ्रा सक्सेना, IAS निधि केसरवनी, IAS विजय किरन आनंद, IAS अनुज कुमार झा, IAS नितिन बंसल, IAS कौशल राज शर्मा, IAS माला श्रीवास्तव, IAS कुमार रविकांत सिंह, IAS अनुराग यादव, IAS नीलम अहलावत, IAS संजय कुमार, IAS सूर्यपाल गंगवार, IAS सौम्या अग्रवाल, IAS राजशेखर, IAS डॉ.इंद्रवीर सिंह यादव, IAS अजय यादव, IAS एस.राजलिंगम, IAS अनिल ढींगरा, IAS प्रीती शुक्ला, IAS डॉ.सरोज कुमार, IAS डॉ.रंजन कुमार, IAS अनीता श्रीवास्तव, IAS वैभव श्रीवास्तव, IAS भानुचंद्र गोस्वामी, IAS प्रकाश इंदु और IAS गौरी शंकर को सम्मानित किया गया.
आईपीएस-
IPS राजेन्द्र प्रसाद सिंह यादव, IPS कृष्ण बहादुर सिंह, IPS दिनेश चंद्र दुबे, IPS रविशंकर छवि, IPS धर्मेंद्र सिंह, IPS सुभाष सिंह बघेल, IPS नितिन तिवारी, IPS साधना गोस्वामी, IPS अतुल सक्सेना,  IPS बब्लू कुमार, IPS सौमित्र यादव, IPS शिवशम्पी चनप्पा, IPS रतिंदर सिंह, IPS पीयूष श्रीवास्तव, IPS पी.दिनेश कुमार, IPS कलानिधि नैथानी, IPS मंजिल सैनी, IPS मनोज तिवारी, IPS शलभ माथुर, IPS एम.कोलांजी,  IPS मुनिराज जी, IPS केएस ईमैनुअल, IPS पवन कुमार, IPS उमेश कुमार सिंह, IPS राजेश कुमार पांडेय,  IPS अखिलेश कुमार चौरसिया, IPS अब्दुल हामिद, IPS मोहित गुप्ता, IPS शिवहरी मीणा, IPS लव कुमार, IPS राकेश चंद्र साहू, IPS अनीस अहमद अंसारी, IPS अमित वर्मा, IPS आकाश कुलहरी को सम्मानित किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here