Jitan Ram Manjhi

0

FLOP ***** (News Rating Point) 21.02.2014
इसमें तो कोई शक नहीं कि इस हफ्ते के सबसे बड़े फ्लॉप जीतन राम मांझी साबित हुए हैं. जिस तरह से वो मुख्यमंत्री बने रहने के लिए हर तरह के प्रयास करते रहे. जिस तरह से उन्होंने जदयू की मुख्यधारा से नाता तोड़ा. जिस तरह से वो भाजपा से समर्थन पाने के बावजूद बहुमत की संख्या नहीं जुटा पाए, ये साबित करता है कि जीतन राम मांझी की सियासत में कहीं पर भी किसी तरह के सिद्धांत की गुंजाइश नहीं है. साथ ही वो पूरे प्रकरण में भारतीय जनता पार्टी का एक सिर्फ मोहरा ही साबित हुए.
शुक्रवार का दिन बिहार की राजनीति में बड़ा दिन साबित हुआ. इस दिन जीतन राम मांझी को विश्वास मत हासिल करना था लेकिन उन्होंने पहले ही प्रेस कांफ्रेंस कर अपने इस्तीफे की घोषणा की. इसी के साथ नितीश कुमार ने राहत की सांस ली. मांझी ने नितीश कुमार पर तमाम आरोप लगाए. मांझी के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर नितीश कुमार ने मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के लिए माफी माँगी. हफ्तों से टीवी चैनलों पर चल रही यह खबर शुक्रवार को दिनभर टीवी पर छाई रही. सभी चैनलों ने मांझी के इस्तीफे के बाद खबर चलाई कि डूब गयी मांझी की नैया. मांझी और नितीश की प्रेस कांफ्रेंस एनडीटीवी इंडिया, इंडिया टीवी, इंडिया न्यूज़, ज़ी न्यूज़, आजतक, आईबीएन 7, फोकस न्यूज़ यहाँ तक कि दूसरे प्रदेशों के रीजनल चैनल ज़ी मरुधरा, ईटीवी राजस्थान ज़्यादातर ने लाइव चलाई. अगले दिन के अखबारों में इस खबर ने सुर्खियाँ बटोरी. इस तरह से इस नाटक का अंत हुआ. लेकिन शुक्रवार का दिन फिलहाल नाटक एक एक चैप्टर का अंत माना जा सकता है क्योंकि असली फैसला तो बिहार के विधानसभा चुनावों में होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here