FLOP *** (News Rating Point) 06.06.2015
यह सुनना बड़ा दिलचस्प है कि इस सप्ताह बिहार में सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और लालू प्रसाद यादव के खबरों में छाये रहने की सबसे बड़ी वजह थी कि नितीश और मांझी मुख्यमंत्री आवास में लगे आम, लीची और कटहल के लिए लड़ रहे थे और लालू ने फलों पर दावा करते हुए ये कह दिया कि आम और लीची के पेड़ उन्होंने लगवाये थे. सीएम आवास में रह रहे मांझी ने दावा किया है कि नीतीश ने उनके परिसर में लगे फलों को तोड़ने पर रोक लगा दी. फलों की सुरक्षा के लिए बाकायदा दो दर्जन पुलिस वाले तैनात किए गए. मांझी की पार्टी ने दावा किया कि नीतीश ने इन पुलिसवालों से पेड़ों पर लगे हर फल का हिसाब रखने को कहा है. मांझी के सेक्रेटरी ने बताया कि पूर्व सीएम के माली ने एक बार लीची तोड़ने की कोशिश की तो उसे पुलिस पकड़ ले गई थी. पटना में 1 अणे मार्ग पर स्थित सीएम आवास कंपाउंड में लीची, आम और कटहल के 100 से ज्यादा पेड़ हैं. पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार से पूछ लिया तो उन्होंने कहा कि मांझी जो फल खायेंगे, उसका पैसा वो अपने वेतन से रिम्बर्स कर देंगे जबकि लालू ने फलों पर दावा करते हुए ये कह दिया कि आम और लीची के पेड़ उन्होंने लगवाये थे. सियासत में नेताओं का इससे सतही स्तर किस विषय को लेकर हो सकता है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)