Jitan Ram Manjhi HAM Bihar

0

 

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Jitan_Ram_Manjhi” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

HIT * (News Rating Point) 26.03.2016
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी आरक्षण का लाभ लेने से इंकार करने के बयान की वजह से चर्चा में रहे. आरक्षण को लेकर पूरे देश में चल रही राजनीति के बीच इस सोमवार को बिहार के पूर्व सीएम ने आरक्षण का लाभ लेने से इंकार करने की बात कही. आरक्षण कोटे से आने वाले मांझी ने कहा कि मैं और मेरा पूरा परिवार अगले चुनाव में आरक्षण का कोई लाभ नहीं लेंगे. प्रेस वार्ता में मांझी ने कहा कि आरक्षण का लाभ हर किसी को मिले, इसलिए मैंने यह फैसला किया है. मांझी ने कहा कि अगले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मेरा पूरा परिवार सामान्य सीट से चुनाव लड़ेगा. पूर्व सीएम ने कहा कि मैं और मेरा परिवार ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि दूसरों जरुरतमंद को भी आरक्षण का लाभ मिल सके. मांझी ने कहा कि आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए ताकि गरीबों को सही ढंग से आरक्षण मिल सके. मांझी ने दूसरे राजनेता, अधिकारी और समक्ष लोगों से भी आरक्षण का लाभ छोड़ने का आग्रह किया. मांझी ने कहा कि आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए ताकि उन लोगों का कल्याण हो जो सही मायने में आरक्षण के हकदार हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि आरक्षण का लाभ ले चुके दूसरे लोगों को भी स्वेच्छा से आरक्षण लाभ छोड़ देना चाहिए

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=7fz7UmOuP2A” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here