[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Jitendra_Singh_%28BJP_politician%29″ target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP ** (News Rating Point) 02.04.2016
कांग्रेस ने जितेंद्र सिंह को केंद्रीय मंत्री पद से हटाने की मांग करते हुए लोकसभा की आचार समिति से संपर्क किया है। पार्टी ने यह मांग उस रिपोर्ट के आधार पर की है, जिसमें कहा गया है कि हत्या का एक फरार आरोपी पिछले महीने उनके घर में था। जितेंद्र सिंह प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री हैं। कांग्रेस ने कहा कि यह गंभीर मामला है और इससे संसद की गरिमा पर असर पड़ेगा। आचार समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी हैं। यह समिति कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता मामले की भी जांच कर रही है। कांग्रेस ने आचार समिति को मीडिया रिपोर्ट दिखाई, जिसके अनुसार 2013 के किश्तवाड़ सांप्रदायिक दंगों के दौरान हत्या का आरोपी हरिकिशन उर्फ कासोरू को जितेंद्र सिंह के घर में देखा गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि कासोरू को सिंह के घर ले जाने वाले भाजपा विधायक का नाम भी पुलिस रिकॉर्ड में है। केंद्रीय मंत्री ने इन आरोपों से इन्कार करते हुए कहा कि चुने गए प्रतिनिधि के रूप में हमसे अपेक्षा की जाती है कि हम उन लोगों से मिलें, जो मिलना चाहते हैं। मुझसे जो प्रतिनिधिमंडल मिलने आया, उसमें तीन भाजपा विधायक थे। जम्मू-कश्मीर का एक मंत्री भी था। ये लोग अनुसूचित जाति का दर्जा देने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपने आए थे। उन्होंने कांग्रेस के आरोपी को शरण देने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया।
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)