FLOP ***** (News Rating Point) 13.06.2015
इस सप्ताह दिल्ली सरकार के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को लॉ की फर्जी डिग्री मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर साकेत कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. उन्हें ऑफिस जाते वक्त दक्षिण जिले की भारी-भरकम टीम ने गिरफ्तार किया. जितेंद्र तोमर की न केवल एलएलबी बल्कि बीएससी की डिग्री और माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी फर्जी है. गिरफ्तारी के बाद तोमर ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा मंजूर हो गया है. फर्जी डिग्री विवाद में फंसे जितेंद्र सिंह तोमर को बुधवार को फैजाबाद लाया गया. यूनिवर्सिटी ने तोमर की डिग्री से इनकार कर दिया. यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी एस.एन. शुक्ला ने कहा कि 1988 में रोल नंबर 31331 तोमर का नहीं, किसी अन्य छात्र का था. हालांकि तोमर ने कहा कि मेरी कानून की डिग्री असली है और मैं राजनीतिक साजिश का शिकार हूं. तोमर ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए बुधवार को दिल्ली में सेशंस कोर्ट का रुख किया. फैजाबाद के बाद पुलिस उन्हें भागलपुर ले गयी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)