Jogendra Behera BJD Odisha

0

FLOP *** (News Rating Point) 20.08.2016
ओडिशा के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र बेहरा इस सप्ताह विवादों में घिरे नजर आये. उनके रौब और ताव देखकर लोग हैरत में पड़ गए . दरअसल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंदुझार में कैबिनेट मंत्री अपने निजी सुरक्षा अधिकारी के हाथों से सैंडल पहनते नजर आए. वहीं जब उनसे इसके बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि ‘मैं वीआईपी हूं’. दरअसल स्वतंत्रता दिवस को केंदुझार जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में योगेंद्र बेहरा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम से उन्होंने झंडा फहराया. इसके बाद वह बाहर निकले तो उनके पीएसओ उन्हें सैंडल पहनाते नजर आए थे. उन्होंने कहा कि ‘मैं एक वीआईपी हूं, मैंने झंडा फहराया है. और सुरक्षा अधिकारी ने मुझे सैंडल पहनाए. बेहरा के इस बयान से विरोधी पार्टी के लोगो ने उनका जमकर विरोध किया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=qeeZMona85k” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=rBzShZCd5-8″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=VlJYfYlj4_8″ width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here