Jyotiraditya Scindia Congress

0

HIT 1/2* (News Rating Point) 23.05.2015
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलने के लिए इस सप्ताह चर्चा में रहे. केंद्र में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार के पहले वर्ष के कार्यकाल को फोटो-प्रेमी सरकार की संज्ञा दी. कांग्रेस ने सरकार पर सामाजिक हित वाली योजनाओं के फंड में कटौती करने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सामाजिक हित वाली योजनाओं में पिछले एक वर्ष में 1.8 लाख करोड़ रुपयों की कटौती की गई है. सिंधिया ने कहा कि पिछड़े क्षेत्रों के फंड में जहां 100 फीसदी की कटौती की गई, वहीं मध्याह्न भोजन योजना में 25 फीसदी, पंचायती राज मंत्रालय के फंड में 99 फीसदी और समन्वित बाल विकास योजना के फंड में 55 फीसदी की कटौती की गई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्र सरकार सिर्फ ‘तस्वीरें खिंचाने वाली सरकार’ है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here