HIT 1/2* (News Rating Point) 02.01.2016
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव इस सप्ताह ‘अयुथ महाचंडी यज्ञम’ की वजह से चर्चा में आये. उनके यज्ञ में केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू, बंडारू दत्तात्रेय, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे चेमलेश्लर, शरद पवार, चंद्रबाबू नायडू समेत कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं. हालांकि उनके इस यज्ञ के दौरान पंडाल में आग भी लगी और विपक्ष ने यज्ञ पर करोड़ों रुपया खर्च करने पर मुख्यमंत्री की आलोचना भी की. तेलंगाना के मेडक ज़िले में मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के पांच दिवसीय महायज्ञ के दौरान पंडाल में आग लग गई थी. हालाँकि कोई हताहत नहीं हुआ था. राव ने माना कि इस कार्यक्रम में कुल 7 करोड़ रुपए खर्च हुए. लेकिन कहा कि इसमें एक भी रुपए का बिल सरकार ने नहीं दिया. इस भव्य आयोजन में करीब 50,000 लोग शामिल हुए.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=UCd1hGEGhUk” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=icsUlx7GGYo” width=”400″ height=”300″]