Kailash Choudhary BJP Rajasthan Barmer Baytoo

0

 

[su_button url=”https://www.facebook.com/MLA.Baytoo/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]FB Feed[/su_button]

 

FLOP ** (News Rating Point) 27.02.2016
राजस्थान से बीजेपी विधायक कैलाश चौधरी को इस सप्ताह भी कांग्रेस उपाध्यक्ष को जेएनयू मामले पर गद्दार करार देना महंगा पड़ता नज़र आया. उन पर आईपीसी की धारा 352 और चार अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया. अमेठी के कांग्रेस कार्यकर्ता रवि दर्शन ने कैलाश के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. बाड़मेर की बायतु विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कैलाश चौधरी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गद्दार करार देते हुए कहा था कि उन्हें फांसी पर लटका कर गोली मार दी जाए. विधायक ने कहा कि जेएनयू में देश विरोधी हरकतें करने वालों का समर्थन करके कांग्रेस ने देश के खिलाफ काम किया है. कैलाश ने राहुल गांधी से माफी मांगने और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की भी मांग की थी. विधानसभा क्षेत्र में किसानों की एक जनसभा में विधायक ने कहा, ‘कुछ लोगों ने अफजल गुरु की तारीफ करते हुए उसके समर्थन में नारे लगाए, भारत को तोड़ने और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, और अगर कांग्रेस के राजकुमार कहे जाने वाले राहुल गांधी उनके समर्थन में खड़े होते हैं तो यह देशद्रोह है.’ विधायक ने कहा कि राहुल गांधी देशद्रोही हैं और ऐसे शख्स को सजा दी जानी चाहिए. उन्हें लटकाकर गोली मार देनी चाहिए. विधायक के इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. विधायक से जब इस संबंध में मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘हां मैंने ऐसा कहा है. भारत माता की ओर उंगली उठाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’ कांग्रेस ने राज्यपाल कल्याण सिंह से विधायक के गिरफ्तारी की मांग की.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=nb2Jm22kiIA” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here