FLOP * (News Rating Point) 27.06.2015
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा और बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया पर मीरजापुर के निलंबित डीडीओ ने वसूली के आरोप लगाए हैं. डीडीओ वंशीधर सरोज का आरोप है कि कैलाश चौरसिया ने ग्राम विकास अधिकारी की नियुक्ति में अपने उम्मीदवारों का चयन न करने पर सेक्शन अफसर से मिल कर निलंबित करा दिया. दरअसल मीरजापुर जिले के तत्कालीन डीडीओ रहे वंशीधर सरोज ने जिले में ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त 41 पदों पर नियुक्ति के लिए अगस्त 2014 में आवेदन मांगा था. जिले के अलावा गैर जिले के एक हजार से अधिक लोगों ने आवेदन कर दिए. मेरिट के आधार पर डीडीओ ने 41 उम्मीदवारों का चयन कर लिए. डीडीओ का आरोप है कि इसी को लेकर राज्यमंत्री उनसे नाराज हो गए. आरोप है कि डॉ. अरविंद और प्रभात सिंह अपने उम्मीदवारों का चयन कराने के लिए जब दबाव बनाने लगे, डीडीओ ने साफ इनकार कर दिया. इसके बाद राज्यमंत्री ने खुद अपने लेटरपैड पर शासन में डीडीओ की शिकायत कर दी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)