FLOP * (News Rating Point) 14.11.2015
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय इस सप्ताह एक बार फिर अपने विवादित बयान के चलते चर्चा में रहे. विजयवर्गीय ने इस सोमवार को शत्रुघ्न सिन्हा की तुलना कुत्ते से की. बिहार चुनावों को लेकर एक सवाल के जवाब में कैलाश ने कहा था कि जब गाड़ी चलती है, तो कुत्ता नीचे चलता है. कुत्ता समझता है कि गाड़ी मेरे भरोसे चल रही है. ठीक उसी प्रकार यह पार्टी किसी एक व्यक्ति के भरोसे नहीं चलती. शत्रुघ्न सिन्हा को बड़ा नेता होने का भ्रम है, जबकि शत्रुघ्न की पहचान भाजपा की वजह से है. भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान पर जर्बदस्त तरीके से पलटवार किया है. अपने बयानों से भाजपा की फजीहत करा चुके शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया है कि विजयवर्गीय की टिप्पणी पर लोग मेरी प्रतिक्रिया चाहते हैं. मेरी टिप्पणी पार्टी की छोटी या बड़ी मक्खियों के लिए यही है कि हाथी चले बिहार … भौंके हजार.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)