[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Kailash_Vijayvargiya” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP * (News Rating Point) 04.06.2016
आज़ादी के आंदोलन को लेकर महात्मा गांधी की भूमिका पर सवाल उठाने की वजह से बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इस सप्ताह चर्चा में रहे. विजयवर्गीय ने कहा है कि साबरमती के संत ने नहीं, क्रांतिकारियों ने दिलाई है आज़ादी. सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर कैलाश विजयवर्गीय हरियाणा के हिसार में लोगों को संबोधित कर रहे थे. महात्मा गांधी पर बने गीत साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल का जिक्र करते हुए कहा कि यह गीत गाकर नहीं मिली. भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे क्रांतिकारियों के संघर्ष से मिली है. उन्होंने यहां यह भी कहा कि जो लोग राष्ट्रविरोधी नारे लगता है, उनके साथ खड़े होकर हम देश की स्वतंत्रता का मजाक उड़ा रहे हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=975lYoy2RR0″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=L3LaZiCzmZ0″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=v35wQuPuORQ” width=”400″ height=”300″]