HIT *** (News Rating Point) 20.06.2015
बिहार के विधानसभा चुनावों से पहले केंद्रीय संगठन को चुस्त दुरुस्त करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कैलाश विजयवर्गीय का कद बढ़ा दिया. विजयवर्गीय हरियाणा के चुनावों के प्रभारी रह चुके हैं. अखबारों ने लिखा कि कैलाश विजयवर्गीय के पास अभी मध्य प्रदेश में नगरीय प्रशासन विभाग का जिम्मा है. कैलाश विजयवर्गीय ने संकेत दिए है कि वह जल्द ही मंत्री पद छोड़ देंगे. इंदौर जिले के महू से विधायक कैलाश विजयवर्गीय का भाजपा की राजनीति में अपना अलग रुतबा रहा हैं. वो कभी लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के विरोधी माने जाते थे तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनकी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता जगजाहिर है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)