Kailash Yadav Samajwadi Party UP Jangipur

0

 

[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-kailash-yadav-samajwadi-party-up-jangipur/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

(NRP) 08.02.2016
उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव की रविवार को तबीयत खराब हो गई. दरअसल गाजीपुर में पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव को रविवार सुबह अचानक पैरालाइसिस की चपेट में आ गए. करीब 10 बजे जैतपुरा स्थित आवास पर उन्हें पक्षाघात लगा. गंभीर हालत में पहले उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से वाराणसी भेज दिया गया. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली रेफर कर दिया, जहां उन्हें वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंत्री कैलाश यादव अपने आवास के बाहर लॉन में बैठकर ब्लॉक प्रमुख के लिए हो रहे चुनाव का हाल-चाल ले रहे थे. इसी बीच अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. आसपास बैठे लोगों ने उन्हें उठाया और हृदय रोग विशेषज्ञ ए.के. मिश्रा को तत्काल बुलाया गया. डॉ. मिश्रा के निर्देश पर उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. कुछ देर में ही पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह, धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्र, जिलाधिकारी डॉ. अशोक चंद्र, पुलिस अधीक्षक राम किशोर, सीएमओ महेंद्र प्रताप सिंह भी उनका हाल जानने को जिला अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों के अनुसार, ऐसे हालात में मंत्री कैलाश यादव को ब्रेनहेमरेज होने का भी खतरा है. लक्षण देखकर कहा जा सकता है कि वह कोमा में चले गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here