Kamal Akhtar Samajwadi Party

0

HIT **** (News Rating Point) 07.11.2015
अखिलेश यादव मंत्रिमंडल में कमाल अख्तर को खाद्य तथा रसद विभाग दिया गया है. उझारी (अमरोहा) के रहने वाले कमाल अख्तर छात्र जीवन से ही राजनीति के खिलाड़ी रहे हैं. जामिया इस्लामिया मिलिया से बीए और एलएलबी. वर्ष 1994-95 में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रहे. समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभाई. वर्ष 2004 में राज्यसभा भेजे गए. तब कोयला, ट्रांसपोर्ट, पर्यटन, संस्कृति, पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीक आदि संसदीय समितियों के सदस्य भी रहे. वर्ष 2012 के चुनाव के बाद अखिलेश टीम में राज्यमंत्री (पंचायतीराज) बनाए गए. कमाल अख्तर मुरादाबाद मंडल से आते हैं, जहां सर्वाधिक मुस्लिम कैबिनेट मंत्री हैं. अखिलेश की कैबिनेट में शामिल आजम खां, इकबाल महमूद और महबूब अली तीनों पुराने नेता हैं. उनके मुकाबले हसनपुर (अमरोहा) से पहली बार के विधायक कमाल अख्तर को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. कमाल का प्रमोशन करके सपा नेतृत्व ने मुस्लिम लीडरशिप को संतुलित करने की कोशिश की है. ऐसा भी लगता है कि मुस्लिम चेहरे के रूप में पुराने नेताओं का जवाब भी तलाशने का प्रयास किया गया है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here