HIT 1/2* (News Rating Point) 23.05.2015
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पर हमला करने की वजह से चर्चा में रहे. अखबारों ने लिखा कि मोदी सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सिलसिलेवार तरीके से निशाना साध रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि लोगों ने एक गलत आदमी को प्रधानमंत्री बना दिया. प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने झूठे वादे कर लोगों को गुमराह किया. सिब्बल ने पीएम को उनके वादे याद दिलाते हुए कहा कि मोदी ने एक साल के अंदर संसद को आपराधिक पृष्ठभूमि वाले सदस्यों से मुक्त करने का वादा किया था. अब उसकी स्थिति पहले से भी ज्यादा बदतर है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)