Karti P Chidambaram Congress Tamil Nadu

0

FLOP *** (News Rating Point) 05.03.2016
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम इस सप्ताह फजीहत का सामना करते नज़र आये. साथ ही कांग्रेस की भी इस वजह से परेशानियां बढीं. राज्यसभा में इस मामले को लेकर एआईएडीएमके सांसदों ने जमकर हंगामा किया, जिसकी वजह से सदन को कई बार स्थगित करना पड़ा. एआईएडीएमके इस मामले पर सरकार ने जल्द कार्रवाई की मांग कर रही है. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को लेकर कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है. राज्यसभा में AIDMK सांसदों की हंगामे की वजह से सदन को कई बार स्थगित करना पड़ा था. एआईएडीएमके इस मामले पर सरकार ने जल्द कार्रवाई की मांग कर रही है. कांग्रेस सांसद हनुमंत राव ने कहा कि आनंद शर्मा और कांग्रेस स्मृति ईरानी को घेर रही है, उसी वजह से एआईएडीएमके कार्ति चिदंबरम का मुद्दा उठा रही है. इसकी सच्चाई के बारे में तो ईडी की जांच में सामने आएगा. अपना विरोध तेज होने के बाद कार्ति ने एक लिखित सफाई भी जारी की. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति पर गलत ढंग से पैसा कमाने का आरोप है. इस सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय पहले ही कार्ति और उनके दोस्तों की कंपनी पर रेड कर चुका है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=iY8Tg6lB3m0″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=5wAUgaouf5U” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=2eynwv7smNY” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=U3a9J-RfYdw” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here